Amethi Lok Sabha Election 2024: अमेठी में स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरीं केएल शर्मा की बेटी, राजनीति में आया रोमांचक मोड़

0

Amethi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र पर टिकी हैं। लगभग दो दशक बाद ऐसा हो रहा है कि अमेठी के चुनावी मैदान में कांग्रेस की तरफ से गांधी परिवार के बजाय कोई और उम्मीदवार है। अमेठी से कांग्रेस ने भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। अमेठी में दोनों पार्टियां पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इसी बीच किशोरी लाल शर्मा की बेटी अंजलि भी अपने पिता के लिए चुनावी मैदान में उतर गई हैं।

यह जानकारी खुद केएल शर्मा ने दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है उन्होंने एक्स पर लिखा कि मेरी बिटिया अंजलि को प्यार करते अमेठी के लोग, हमारे परिवार का असली घर अमेठी है। एक अन्य पोस्ट में शर्मा ने लिखा-  विधान सभा क्षेत्र के डीह ब्लाक में महिलाओ से मुलाकात व संवाद करती मेरी बेटियो अंजलि शर्मा को मिले आपार स्नेह और आशीर्वाद का ऋणी रहूंगा, गांव देहात के सम्मानित लोगों के साथ मेरी बिटिया अंजली शर्मा ने मेरे चुनाव प्रचार की कमान संभाली।

2019 में स्मृति ईरानी से चुनाव हारे थे राहुल गांधी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें शर्मा 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे, तब से वह यहीं के होकर रह गए 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे।

रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे। यूपी की वीआईपी सीटों में शुमार अमेठी से वर्ष 1999 में सोनिया गांधी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने वर्ष 2004 में यह सीट राहुल गांधी के लिए छोड़ दी राहुल गांधी 2004, 2009, 2014 में चुनाव जीत गए लेकिन, वह 2019 में बीजेपी की स्मृति ईरानी से चुनाव में हार गए थे।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: “यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के अगेंस्ट, वोट फॉर विकास का है”- तेलंगाना में बोले गृह मंत्री अमित शाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.