America Lewiston Firing: अमेरिका के लेविस्टन में भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है. जहां गोलीबारी की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और उसकी फोटो भी जारी कर दी है. जिस पर अब लेविस्टन पुलिस ने अपना बयान भी जारी किया है. पुलिस ने कहा कि संदिग्ध अभी तक हिरासत में नहीं है और उसकी सक्रिय तलाश जारी है.
अमेरिका में गोलीबारी से 22 की मौत
बता दें कि इस घटना के बाद ही लेविस्टन पुलिस विभाग ने सामूहिक गोलीबारी में शामिल ‘संदिग्ध’ की तस्वीर जारी की है, जिसमें लगभग 22 लोग मारे गए थे और 60 से अधिक घायल हुए थे. खबर है कि पुलिस जांच में जुटी है और उसने अपील की है कि जिस किसी को भी आरोपी के ठिकाने के बारे में पता हो, वह कानून प्रवर्तन से संपर्क करे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने संदिग्ध की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. फोटो में आरोपी फायरिंग की मुद्रा में नजर आ रहा है. उनके हाथ में एक अत्याधुनिक राइफल नजर आ रही है. काउंटी शेरिफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक पोस्ट में संदिग्ध की पहचान करने के लिए जनता से मदद मांगी है.
At least 16 dead, dozens injured, in mass shootings at businesses in Lewiston, Maine: US media pic.twitter.com/DRXrAJwKKR
— ANI (@ANI) October 26, 2023
ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव के लिए एक्टर Rajkumar Rao को मिली बड़ी जिम्मेदारी, EC ने बनाई खास प्लानिंग
मेडिकल सेंटर ने जारी किया बयान
लेविस्टन में सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा कि बड़ी संख्या में घायल लोगों को अस्पताल लाया गया है. उधर, एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, संदिग्ध को कई जगहों पर देखा गया है. एपी के मुताबिक, पुलिस ने घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए जनता से सड़कों से दूर रहने का आग्रह किया है. आपको बता दें कि लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेन के सबसे बड़े शहर, पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में है.
ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.