महंगी पड़ेगी ऑनलाइन शॉपिंग! क्यों बढ़ाए एमेजॉन ने दाम?

0

Amazon product prices increased: पूरे देश भर में आज कल लोग ऑनलाइन शॉपिंग की सुवधा को जुदा आसान समझते है. घर बैठे अपने मन पसंद प्रोडक्ट्स की डिलीवरी. रिटर्न/ एक्सचेंज की सुविधा का लाभ और भी बहुत कुछ. एमेजॉन पूरे देश भर में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक भाट बड़ी कंपनी है. है तरीके के प्रोडक्ट्स यहां कांगी काम टाइम में घर पर ही डिलीवर हो जाते है. लेकिन अब ऑनलाइन शॉपिंग वालो के लिए एक बुरी खबर है. महंगी पड़ सकती है ऑनलाइन शॉपिंग.

क्यों पड़ेगी ऑनलाइन शॉपिंग महंगी

एमेजॉन इंडिया ने हाल ही में एक सूचनाजारी की है. एमेजॉन 7 अप्रैल 2024 से अधिकांश कैटेगरी और प्रोडक्ट्स के लिए कुछ बदलाव करने वाली है. जिसके चलते एमेजॉन पर बेचे जाने वाले कुछ प्रोडक्ट्स के दाम में बदलाव आ सकते हैं. कंपनी ने अपने फीस स्ट्रक्चर को वापिस से रिवाइज किया है. यह रिवाइज स्ट्रक्चर भात सी अलग अलग कैटेगरीज पर लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- Arvind Kejriwal Net worth: करोड़ों के घोटाले में फंसे अरविंद केजरीवाल कितने अमीर है?, जाने

इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स पर होया ज्यादा असर

मनी कंट्रोल के पास एमेजॉन की इस सूचना की कॉपी है. बहुत सी बड़ी कंपनिया जैसे मामा अर्थ, बोट, शुगर कॉस्मेटिक्स और भी ऐसी बड़ी कंपनी जो एमेजॉन जैसी बड़ी कंपनी से अपनी कमाई करती है उनके ऊपर ज्यादा सेलर चार्ज लगाए जाएंगे.

एमेजॉन इंडिया ने हाल ही में कंपनी से फीस फुलफिलमेंट पॉइसी को भी हटा दिया है. इस बदलाव से अब एमेजॉन 30 अप्रैल 2024 से 20,000 से जुड़ा की कीमत के प्रोडक्ट्स पर वैट मैनेजमेंट शिपिंग चार्ज लिया जाएगा. आपको बता दे की खाली भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया भर कई एमेजॉन कंपनी एक ए–कॉमर्स प्लेटफार्म है. और अगर खाली भारत की बात करे तो एमेजॉन और फ्लिपकार्ट यह ही दो बड़ी कंपनी ऑनलाइन शॉपिंग के लिए है. एमेजॉन की फीस बढ़ने के कारण करोड़ो गहरक इस बदलाव से प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें:- Big Boss 18 में हो सकती है इस एक्ट्रेस की एंट्री, खुले अंदर के राज़

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.