Amarnath Yatra के नाम पर ऑनलाइन ठगी, 300 यात्रियों से ठगे हजारों रुपये
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. इस मौके पर शनिवार को बड़ी खबर सामने आई है. जहां श्रद्धालुओं से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां करीब 300 यात्री ठगी का शिकार हुए हैं. वहीं धोखाधड़ी के कारण सभी यात्री जम्मू में फंस गये हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री उत्तर प्रदेश और दिल्ली से यहां पहुंचे थे. यात्रियों का कहना है कि कुछ टूर ऑपरेटरों ने अमरनाथ यात्रा पैकेज के नाम पर रजिस्ट्रेशन के लिए उनसे पैसे लिए. लेकिन, जब वह जम्मू पहुंचे तो उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ.
श्रद्धालुओं से सात हजार रुपये लूटे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यात्रियों ने बताया कि टूर ऑपरेटरों ने यात्रा के नाम पर उनसे सात हजार रुपये लिए थे. इसके बाद उन्हें यात्रा दस्तावेज भी सौंप दिए गए. जब यात्री जम्मू पहुंचे तो वहां उनके दस्तावेजों की जांच की गई, जहां सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए. दरअसल, जम्मू पहुंचते ही सभी यात्री के जब दस्तावेजों की जांच की गई तो उनका कोई भी डेटा श्राइन बोर्ड के पोर्टल पर नहीं मिला. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
केवल आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करें
बता दें, इस पूरे मामले में जम्मू-कश्मीर की डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 300 यात्रियों से ठगी का मामला सामने आया है. जहां प्रत्येक यात्री से सात-सात हजार रुपये की ठगी की गयी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अमरनाथ यात्रा के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही पंजीकरण कराएं. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.