Alamgir Alam Arrested: झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ED ने किया गिरफ्तार, 37 करोड़ रुपये से ज्यादा का काला धन हुआ बरामद

0

Alamgir Alam Arrested: झारखंड के विकास मंत्री और कांग्रेस के नेता आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार 15 मई को गिरफ्तार किया है। उन पर ईडी पूछताछ के दौरान सहयोग न करने का आरोप लगा है। ईडी ने आलमगीर आलम को आज भी पूछताछ के लिए बुलाया था, सूत्रों के अनुसार पूछताछ में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तारी हुई है।

दरअसल मामला ये है कि आलमगीर आलम के नौकर के घर से 37 करोड़ रुपये से ज्यादा का काला धन बरामद हुआ था, इसी मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही थी और जब ईडी को लगा कि कांग्रेस नेता जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मंगलवार को आलम के साथ ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

मुझे आज भी बुलाया गया था और इसलिए मैं आया हूं- आलमगीर आलम

70 साल के आलम को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करने के लिए मंगलवार को रांची में ईडी के जोनल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री ने ईडी ऑफिस में एंट्री करने से पहले पत्रकारों से कहा कि मुझे आज भी बुलाया गया था और इसलिए मैं आया हूं।

मनी लॉन्ड्रिंग का था मामला

यह छापेमारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के.राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही जांच के सिलसिले जुड़ी थी। जिन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी के दौरान, बेहिसाब नकदी को गिनने के लिए कई नोट गिनने वाली मशीनें भी लाई गईं बरामद किए गए पैसे में ज्यादातर 500-500 के नोट थे। इसके अलावा, एजेंसी के अधिकारियों ने जहांगीर आलम के फ्लैट से कुछ सोने-चांदी के गहने भी बरामद किए हैं। आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम दोनों को ईडी ने छापेमारी और उसके बाद झारखंड के रांची में उनके परिसर से करोड़ों रुपये की नकदी बरामदगी के बाद गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: “इनकम टैक्स दफ्तर में BJP ने लगाई आग फारूक”- अब्दुल्ला ने लगाए पीएम मोदी पर गंभीर आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.