Akhilesh Yadav के बयान पर Tej Pratap Yadav की प्रतिक्रिया, कहा- ‘नाराज होना स्वाभाविक’
Akhilesh Yadav: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने MP चुनाव को लेकर कांग्रेस से लेकर नाराजगी जताई है. इस नाराजगी के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन (‘I.N.D.I.A Alliance) की फूट को लेकर कई सवाल उठने लगे है. और इस मुद्दे पर खूब सियासी बयानबाजी भी जारी है. वहीं, इस बयान पर बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने शनिवार को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा, कि विचारों की नाराजगी तो होती रहती है, वैचारिक नाराजगी होना स्वाभाविक है. हम सब लोगों से बातचीत करते रहते है. सभी के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं, और सब एकजुटता के साथ खड़े हैं.
सपा-कांग्रेस आई आमने-सामने
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों में अनबन की खबरें सामने आई है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच की खुलकर जुबानी जंग दिखाई दे रही हैं. राज्य चुनावों में हुए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा के बीच बयानबाजी शुरू हो चुकी है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, कि ‘इंडिया’ गठबंधन को बैठक में यह साफ कर देना चाहिए था. कि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में कोई समझौता नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- त्योहारी सीजन में सरकार का भरोसा फेल, महंगी नहीं होंगी खाद्य वस्तुएं, पर बढ़ रही हैं कीमतें
17 नवंबर को होना है मतदान
समाजवादी पार्टी कांग्रेस के द्वारा बनाए गए इंडिया गठबंधन में शामिल है. ऐसे में दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच बयानबाजी होने से मध्यप्रदेश में कांग्रेस को नुकसान हो सकता है. मध्यप्रदेश को एक ही बार में 17 नवंबर को मतदान होने वाला है. जिसको देखते हुए भाजपा व कांग्रेस पूरी ताकत झोंक चुकी है. लाजमी है, दोनों दलों के बीच चुनाव के वक्त कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli Records: मॉडर्न मास्टर King Kohli ने Tendulkar को छोड़ा पीछे, बनाया ये रिकॉर्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.