क्या 2024 में खुद को विपक्ष का चेहरा मानते हैं, सवाल पर Akhilesh Yadav ने दिया चौंकाने वाला बयान
क्या 2024 में खुद को विपक्ष का चेहरा मानते हैं, सवाल पर अखिलेश यादव दिया चौंकाने वाला बयान
Loksabha Election 2024: 2024 के चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सक्रिय नजर आ रही हैं। तो वहीं विपक्ष में भी आने वाले चुनावों के लिए एकजुटता नजर आ रही हैं। तमाम पार्टियों के नेता विभिन्न प्रकार के बयान देते रहते हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, कि यह सरकार ऐसी है कि अगर टमाटर की खबर दिखा दी जाए तो हड़बड़ा जाती है। हर चीज की आज कितनी महंगाई है, आटा, चावल, दाल और पेट्रोल सब महंगा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा आने वाले चुनावों के लिए उत्तरप्रदेश पर सबसे पैनी नजर बनाए हैं। ऐसे में आने वाले चुनावों में उत्तरप्रदेश अहम भूमिका निभाने वाला हैं।
NDA को हरायेगा PDA
इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कि बीजेपी विपक्ष को बांटने की कोशिश कर रही हैं। बीजेपी कह रही हैं कि विपक्ष के पास चेहरा नही हैं। लेकिन आने वाले समय के लिए हम एक साथ है। पिछले समय में सभी की क्षेत्रीय ताकत बढ़ी है। हमारे पास काफी चेहरें हैं, लेकिन बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, कि इस बार एनडीए का सफाया PDA करेगा. वहीं उन्होंने कहा, कि समाजवादी पार्टी यूनिफार्म सिविल कॉर्ड के खिलाफ है। आज देश का किसान परेशान है यहां और उसके बिना अर्थव्यवस्था नहीं बन सकती है।
आने वाले समय में खत्म हो जायेगी बीजेपी
पूर्व यूपी सीएम ने कहा, कि यह सरकार ऐसी है कि अगर टमाटर की खबर दिखा दी जाए तो हड़बड़ा जाती है. आज देश में कितनी महंगाई है। आम लोगों के जीवन में प्रयोग होने वाला आटा, चावल, दाल और पेट्रोल सब महंगा हो चुका है। बीजेपी कुछ लोगों को फायदा देने का काम कर रही है। सपा अध्यक्ष ने कहा, कि मैं मुंबई में पारिवारिक कार्यक्रम के लिए आया था, लेकिन में देख रहा हूं कि जब से मेरा मुंबई का कार्यक्रम बना है। उसी दिन से मीडिया में खबरें चल रही हैं कि मैं कुछ नेताओं से मिलने वाला हूं। महाराष्ट्र में सियासी फेरबदल के बाद कुछ लोग समाजवादी पार्टी में भी बगावत के कयास लगा रहे हैं। जो कि संभव नहीं हैं।