Akhilesh Yadav: देश आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी पार्टियों अपने चुनावी रैलियां में जुट गई है. इसी बीच सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले ईवीएम से भारतीय जनता पार्टी को हराएंगे फिर उसके बाद ईवीएम हटाएंगे.
ईवीएम को हटाने की कही बात
वहीं इस के बाद सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने कहा कि 400 पर का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी घबराहट में है. उन्होंने आगे कहा कि कोई यह सोच भी नहीं सकता था की सीएम जेल जाएंगे. लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल जेल गए आगे बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगर किसान खुशहाल होगा तभी देश विश्व गुरु बनेगा.
ये भी पढ़ें:- प्रशान्त किशोर ने राजद पर किया हमला, तेजस्वी को लेकर कही ये बात
क्या बोले अखिलेश यादव
वहीं आगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह पगड़ी के सम्मान की बात है. गुजरात में जानबूझकर पगड़ी हटाई गई थी. उन्होंने आगे कहा कि “गुजरात का क्षत्रिय बीजेपी के खिलाफ खड़ा हुआ और फिर राजस्थान का अब पश्चिम में हवा चली है जो पूरब तक जाएगी. जो हमारी पार्टी छोड़कर गए उन्हें सुरक्षा दी जा रही है और हमारी सिक्योरिटी कम की.” बता दिया अखिलेश यादव लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. उन्होंने इससे पहले भी पीलीभीत में वरुण गांधी को टिकट ना दिए जाने के ऊपर भी भाजपा पर हमला बोला था.
ये भी पढ़ें:- ईरान ने इसराइल की शिप पर किया कब्ज़ा, मौजूद हैं भारतीय
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।