Akash Anand: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीएसपी यानी कि बहुजन समाज पार्टी सबसे अलग रुख अपनी हुई है. दरअसल बहुजन समाज पार्टी ने ना तो इंडिया गठबंधन के साथ कोई गठबंधन का ऐलान किया और ना ही वह भारतीय जनता पार्टी वाले एनडीए के साथ है. ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में बीएसपी अकेले दम पर चुनावी मैदान में है. इसी क्रम में आज बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख मायावती के उत्तराधिकारी माने जाने वाले आकाश आनंद ने अलीगढ़ में एक रैली को संबोधित किया.
कही ये बाद
अलीगढ़ में रैली को संबोधित करते हुए बसपा नेता ने हितेंद्र उपाध्याय के हक में वोट मांगा. वहीं उन्होंने इस चुनावी सभा में एक ऐसा बयान दिया जिसकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल आनंद ने कहा कि राम मंदिर में भी तेल चढ़ाना होता है ऐसे में अब क्या किडनी से तेल निकाल कर दें उनके इस बयान की चर्चा सियासी गलियारों में खूब तेज है.
ये भी पढ़ें:- S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया पाकिस्तान को कड़ा संदेश, जवाब देने के लिए कोई नियम नहीं हो सकते
राम मंदिर को लेकर दिया बयान
आकाश आनंद ने अलीगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राम मंदिर को लेकर कहां की “राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है, क्रेडिट बीजेपी सरकार लेती है. अगर तुमने ही बनवाया है तो बावरी मस्जिद भी बनवा दीजिए तब हम मानेंगे.” इसकी इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के नेता ने इंडिया गठबंधन को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने इंडिया गठबंधन को बहरूपिया तक बोल दिया वहीं अब देखने वाली बात यह है की बस पास चुनाव में कैसा प्रदर्शन करती है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।