Air India Pilot: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशिक्षण सत्र के दौरान चिंता के कारण एयर इंडिया के एक पायलट (Air India Pilot) की मृत्यु हो गई. खबर है कि एयर इंडिया के 37 वर्षीय पायलट हिमानील कुमार को दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई. पायलट की मौत के बाद एविएशन रेगुलेशन बॉडी का बयान सामने आया है. पायलट की मौत से हर कोई सदमे में है, क्योंकि उसे फिट घोषित कर दिया गया था.
ट्रेनिंग के दौरान हुए थे बेहोश
दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर एयर इंडिया के परिचालन विभाग में प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया था. इस दौरान हिमानील कुमार में बेचैनी के लक्षण दिखे. इस पर उसके साथी उसकी मदद के लिए दौड़े. सहकर्मियों को दिल का दौरा पड़ने की आशंका हुई. अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें होश में लाने की काफी कोशिशें की गईं. काफी कोशिशों के बाद भी जब वह होश में नहीं आए तो उन्हें एयरपोर्ट अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
मेडिकल जांच में फिट माना गया
बता दें कि सीनियर कमांडर कुमार नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट के बाद वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट चलाने की ट्रेनिंग ले रहे थे. एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने 23 अगस्त को अपनी मेडिकल परीक्षा पास कर ली थी और उन्हें फिट माना गया था, उन्होंने ए320 विमान से बोइंग 777 विमान में बदलाव के लिए 3 अक्टूबर को प्रशिक्षण शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- Delhi Dry Day: छठ पूजा के चलते 19 नवंबर को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, AAP सरकार ने घोषित किया ड्राई डे
एयर इंडिया दुख में परिवार के साथ
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम अपने सहयोगी कैप्टन हिमानिल कुमार के निधन से दुखी हैं. वह एक वरिष्ठ कमांडर थे और टी3 दिल्ली हवाई अड्डे पर हमारे ऑपरेशन कार्यालय में आए थे. ऑफिस में उन्हें अचानक बेचैनी महसूस हुई. सहकर्मियों ने मदद की लेकिन बाद में डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी मौत हो गई. प्रवक्ता ने आगे कहा कि कुमार सक्रिय उड़ान ड्यूटी पर नहीं थे और वाइड-बॉडी विमान चलाने के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे. दुख की इस घड़ी में एयर इंडिया की टीम कैप्टन कुमार के परिवार के साथ खड़ी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.