Bihar में महागठबंधन का खेल बिगाड़ेंगे Asaduddin Owaisi, लोकसभा चुनाव के लिए AIMIM ने किया बड़ा ऐलान

0

AIMIM Contest In Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी राजनीतिक दल धीरे-धीरे अपने चुनावी पत्ते खोल रहे हैं. इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी बड़ी घोषणा कर दी है. एआईएमआईएम बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बुधवार (13 मार्च) को कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा का चुनाव बिहार की 11 सीटों पर लड़ेगी. साथ ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि दूसरे दलों से भी उनकी बातचीत चल रही है.

11 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

बता दें कि जिन 11 सीटों पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ेगी उसमें किशनगंज, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, काराकाट, बक्सर, गया, मुजफ्फरपुर और उजियारपुर सीट शामिल है. एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि हम लोगों के बारे में कहा जाता था कि हम लोग सिर्फ कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारते हैं. परंतु बिहार में भाजपा, जेडीयू, कांग्रेस के खिलाफ कैंडिडेट दे रहे हैं. आरजेडी को लेकर कहा कि उनके खिलाफ भी चुनाव लड़ेंगे, परंतु अभी तो बिहार से लोक सभा में उनके एक भी सांसद नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro में युवक की गोद में बैठी महिला, बोली- सीट खाली नहीं थी तो बेशर्म बन गई

एनडीए को मिलेगा फायदा

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि दलित मुस्लिमों का सिर्फ हमेशा वोट बिहार की पार्टियों ने लिया और उनका शोषण किया सेकुलरिज्म के नाम पर उनकी हिस्सेदारी कभी तय नहीं की गई. बता दें कि मुस्लिम बहुल सीमांचल की सभी चारों सीटों पर ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ रही है. कुल 11 सीटों पर लड़ रही है. अगर एआईएमआईएम चुनाव में आरजेडी-कांग्रेस के मुस्लिम वोट बैंक में सेंधमारी करती है, तो इसका सीधा फायदा भाजपा गठबंधन को हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- केंद्र के बाद इन राज्यों ने बढ़ाई महंगाई भत्ता, होली से पहले लाखों कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.