अग्निवीर के तहत Indian Navy में ट्रेनिंग ले रही 20 साल की महिला ने की आत्महत्या, सेना के तरफ से नहीं मिला सैन्य सम्मान

0

Agniveer Trainee suicide: हिंदुस्तान में इन दिनों आए दिन आत्महत्या की खबरें आ रही हैं. दिन-प्रतिदिन इन मामलों में बढ़ोतरी देखि जा सकती है. इस बीच मुंबई में भारतीय नौसेना के लिए अग्नीवीर योजना के तहत ट्रेनिंग ले रही 20 वर्षीय महिला ने सुसाइड कर लिया है. इस घटना की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है. मुंबई पुलिस के अनुसार मृतक महिला की शिनाख्त अपर्णा नायर के रूप में हुई है. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना के जहाज पर मृतक महिला अपर्णा नायर ट्रेनिंग कर रही थी.

आत्महत्या की वजह से नहीं मिला सम्मान

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि अपर्णा के सुसाइड करने की जानकारी जैसे ही मिली. तुरंत नौसेना के डॉक्टर्स घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां जांच में महिला को मृत पाया गया. वहीं मुंबई पुलिस की मलवानी पुलिस शाखा ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है. वहीं इस सुसाइड के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. बता दें कि अग्निवीर में ट्रेनिंग के दौरान आत्महत्या करने से महिला को सम्मानित भी नहीं किया गया है. इससे पहले भी एक अग्निवीर सैनिक के आत्महत्या करने पर सैन्य सम्मान नहीं दिया गया था.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी सेना ने UNESCO से मान्यता प्राप्त शारदा पीठ मंदिर को तोड़ा, कश्मीरी पंडितों का फूटा गुस्सा

क्या है अग्निवीर योजना?

बता दें कि कुछ दिनों पहले अग्निवीर जवान अमृतपाल सिंह नाम ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद काफी विवाद हुआ था, जिसपर सेना ने कहा कि जवान की मौत उसी की गोली से हुई है. सेना के नियमों के अनुसार अमृतपाल को सैन्य सम्मान नहीं दिया जा सकता. गौरतलब है कि अब भारतीय फ़ौज में भर्ती अग्निवीर योजना के तहत हो रहा हैं. इस योजना का ऐलान 14 जून 2022 को किया गया था. वहीं भारत के नवजवानों के पास अग्निवीर योजना ही सेना में जाने के लिए एकमात्र जरिया है. इस योजना के अनुसार एक सैनिक फौज में सिर्फ चार साल तक सेवा दे सकता है. जिसमे छह महीने की ट्रेनिंग और साढ़े तीन साल की ड्यूटी शामिल है.

ये भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar ने पीएम मोदी को बताया युगपुरुष, विपक्षी सांसद का ट्वीट- कौनसे नए युग की शुरुआत हुई?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.