Uddhav Thackeray गुट के नेता Aditya Thackeray की बढ़ी मुश्किलें, जानिए किस मामले में दर्ज हुई FIR

0

Aditya Thackeray: महाराष्ट्र में एक बार फिर से उद्धव ठाकरे गुट की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मुंबई पुलिस ने उद्धव ठाकरे गुट के तीन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) और दो अन्य नेता शामिल हैं.

इस थाने में मामला दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक इन तीनों नेताओं के खिलाफ मुंबई के एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ धारा 143, 147, 326 और 447 के तहत मामला दर्ज किया गया है. खबरों की मानें तो यह मामला डिलाई रोड ब्रिज लेन के उद्घाटन से जुड़ा है.

यह ज्ञात नहीं है कि डिलाई रोड ब्रिज लेन वास्तव में क्या है. तो आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं, दरअसल डिलाई रोड ब्रिज लेन मामले में शिवसेना ठाकरे के इन तीन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह शिकायत मुंबई नगर निगम के सड़क विभाग की ओर से एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें- ‘इस्लाम की शक्ति से हर हिंदू बनेगा मुसलमान’, Ram Mandir पर पाक क्रिकेटर Javed Miandad ने उगला जहर

शिंदे गुट पर साधा निशाना

बता दें कि गुरुवार को आदित्य ठाकरे ने इस पुल का उद्घाटन किया था. हालांकि अभी तक इस पुल का काम पूरा नहीं हो सका है. यह अधूरा है और अवैध भी बताया जा रहा है. यह पुल लंबे समय से सरकारी काम में बाधा बन रहा था. यही सब कारण हैं जिनकी वजह से आदित्य ठाकरे और अन्य दो नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

शिवसेना प्रवक्ता किरण पावस्कर ने कहा, ”शिवसेना (यूबीटी) केवल श्रेय लेने की कोशिश कर रही है और कह रही है कि उन्होंने इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्रयास किए. जब वे सत्ता में थे तो घर बैठे थे और घर बैठकर कोई काम नहीं हो सकता था.” हमें बताया गया कि अंतिम चरण में कुछ काम बाकी है, इसलिए इसे नहीं खोला गया. ये राजनीतिक नहीं बल्कि तकनीकी और इंजीनियरिंग फैसले हैं और इन्हें समय से पहले खोलने से लोगों की जान को खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.