त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा, कैबिनेट ने महंगाई भत्ते में की 4 फीसदी की बढ़ोतरी

0

7th Pay Commission: केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. बता दें कि पहले महंगाई भता 42 फीसदी था जो अब 4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 46 फीसदी कर दिया गया है. बता दें कि बुधवार (18 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ते के बढ़ाने पर मुहर लगी है.

त्योहारों से पहले मिला तोहफा

बता दें कि अक्टूबर महीने की सैलेरी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगी. जुलाई से सितंबर तक के लिए एरियर भी अक्टूबर महीने के वेतन के साथ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जा सकता है.

गौरतलब है कि 15 अक्टूबर से ही नवरात्र का त्योहार शुरू हो चुका है और 12 नवंबर को दिवाली है. ऐसे में त्योहारी सीजन के दौरान मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर फैसला लिया है. वहीं मोदी सरकार के इस फैसले से 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारियों को लाभ होगा.

ये भी पढ़ें- India के खिलाफ ICC पहुंचा PCB, दर्ज कराई कई शिकायतें, जानकर रह जाएंगे हैरान!

बढ़ती महंगाई से मिलेगी राहत

दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते के बढ़ने के बाद महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी. हाल के दिनों में खाद्य महंगाई में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है. बता दें कि सितंबर में खुदरा महंगाई दर हालांकि गिरकर 5.02 फीसदी पर आ गई है, जो अगस्त में 6.83  फीसदी रही थी. इससे पहले जुलाई 2023 में खुदरा महंगाई दर 7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. सितंबर में खाद्य महंगाई दर घटकर 6.56 फीसदी पर आ गई जो अगस्त में 9.94 फीसदी रही थी.

ये भी पढ़ें- KCR और उनके बेटे-बेटी मरे तो लाखों रुपये दूंगा, Telangana चुनाव से पहले बीजेपी नेता का विवादित बयान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.