700 कारीगरों ने मिलकर बनाया हीरा मंडी का सेट, भंसाली की जिंदगी का सबसे बड़ा सेट
Heeramandi: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड सीरीज संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरा मंडी की तैयारी जोड़ो सोरों से की जा रही है. इस सीरीज में तवायफ की कहानी दिखाई जाएगी. जहां पूरे हीरामंडी पर राज करने वाली मालिका जान यानी कि मनीषा कोइराला, और उसे जगह की सबसे पावरफुल फरीदान यानी कि सोनाक्षी सिन्हा इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे. लेकिन क्या आप जानते हो हीरा मंडी का बस एक सेट कितने कारीगरों ने मिलकर बनाया है. और भला कितनी मेहनत के बाद संजय लीला भंसाली की जिंदगी का सबसे बड़ा सेट तैयार हुआ है.
एक बात तो बहुत साफ है कि संजय लीला भंसाली हमेशा अपनी फिल्में जैसे कि गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्में हमेशा एक सामाजिक मैसेज से खत्म करते हैं. संजय लीला भंसाली की हीरा मंडी ग्रैंड रूप से ओटीटी पर देखने को मिलेगा.
मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सेट है
तवायफ की कहानी दिखाने के लिए 700 कारीगरों ने मिलकर हीरा मंडी का सेट तैयार किया है. अभी हाल ही में इंटरव्यू में भंसाली ने यह तक कह दिया कि हीरा मंडी का सेट उनके जीवन का सबसे बड़ा सेट है. और यह बात तो आप सभी जानते हैं कि उनकी एक भी मूवी खराब नहीं गई है, हीरा मंडी दर्शकों के बीच में उत्सुकता पैदा कर रही है.
हीरा मंडी के सेट की डिटेल्स
हीरा मंडी का पूरा डिजाइन आर्किटेक्चर डिजाइन के ऊपर आधारित है. बंसरी ने एक बहुत बड़ी बात का खुलासा किया उन्होंने बताया कि हीरा मंडी का पूरा सेट का कॉन्सेप्ट तैयार करने में उन्हें पूरे पूरे 18 साल लगे हैं.
क्या-क्या चीज हैं हीरामंडी के सेट में
हीरा मंडी के सेट की बात करें तो मल्लिका जान यानी कि मनीषा कोइराला का एक शाही पैलेस भी शामिल है और साथ-साथ उसे सेट में एक बड़ा सफेद मस्जिद भी है, और तो और एक बहुत बड़ा सा आहट और एक हाल भी है जिसमें कई खूबसूरत फुवारे हैं.
ये भी पढ़े शाहिद कपूर को मीरा सांग पपेराजी ने किया स्पॉट, चिल्ला पढ़े शाहिद कपूर
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.