Aaj Ka Rashifal: सोमवार को है फाल्गुन पक्ष की अष्टमी, जाने क्या कहती है आपकी राशि

पंचांग के अनुसार 27 फरवरी, 2023 सोमवार को फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी है. जिसमें राहू काल 08:15 से लेकर 09:41 मिनट तक रहेगा. वहीं अभिजीत मुहूर्त 12:11 से 12:57 तक है

0

Aaj Ka Rashifal: क्या कहती है आज आपकी राशि

सेमवार को फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी

राहू काल 08:15 से लेकर 09:41

अभिजीत मुहूर्त 12:11 से 12:57

मेष राशि (Aries)

  • जिंदगी में चल रही भाग-दौड़ होगी कम
  • शिवालय पर जाकर जल अर्पित करें
  • उदय मुहूर्त काल, सुबह 09:02 से 10:37 तक

वृषभ राशि (Taurus)

  • नौकरीपेशा लोंगो के लिए दिन अच्छा रहेगा
  • महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें
  • उदय मुहूर्त काल, सुबह 10:37 से दोपहर 12:33 तक

मिथुन राशि (Gemini)

  • कई दिनों से चल रहे थे व्यस्थ, आज मिलेगा समय
  • बाबा भोले नाथ का कच्चा दूध अर्पित करें
  • उदय मुहूर्त काल, दोपहर 12:33 से 02:48

कर्क राशि (Cancer)

  • कई दिनों से रुका हुआ प्रमोशन मिल सकता है
  • सुबह उठकर एक माला ओम नमः शिवाय की जपें
  • उदय मुहूर्त काल, दोपहर 02:48 से शाम 05:08

सिंह राशि (Leo)

  • आपके कारोबार में मिलेगी सफलता
  • शिवजी को जल समर्पित करें
  • उदय मुहूर्त काल, शाम 05:08 से रात 07:25

कन्या राशि (Virgo)

  • दान करने के लिए बहुत ही उत्तम दिन है
  • कन्याओं को जरूर दान करें
  • उदय मुहूर्त काल, रात 07:25 से रात 09:42

तुला राशि (Libra)

  • आज माता-पिता के साथ बीतेगा समय
  • शिव मंत्र का जाप जरूर करें
  • उदय मुहूर्त काल, रात 09:42 से 12:01

वृश्चिक राशि (Scorpio)

  • जीवन में व्यस्थ बाधाएं सुलझ सकती है
  • उदय मुहूर्त काल, रात 12:01 से 02:20

धनु राशि (Sagittarius)

  • दूर के संबंधी से मिलने जा सकते हैं
  • शिवजी को बेल पत्र अर्पित करें
  • उदय मुहूर्त काल, रात 02:20 से सुबह 04:24

मकर राशि (Capricorn)

  • सुबह सुबह धन लाभ होने की संभावना
  • शिव जी को दूध में काले तिल डालकर समर्पित करें
  • उदय मुहूर्त काल, सुबह 04:24 से 06:06

कुंभ राशि (Aquarius)

  • पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा
  • शिव परिवार की विधि विधान से पूजा करें
  • उदय मुहूर्त काल, सुबह 06:10 से सुबह 07:37

मीन राशि (Pisces)

  • खराब स्वास्थ्य में मिलेगा सुधार
  • रुद्राक्ष का पाठ जरूर करें
  • उदय मुहूर्त काल, रात 07:37 से 09:02
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.