Punjab: जेल से बाहर आया लवप्रीत तूफान, गिरफ्तार के बाद बंदूक-तलवार लेकर थाने घुसे थे समर्थक. रिहाई के बाद लगाए ‘जो बोलो सो निहाल’ के नारे
लवप्रीत तूफान को पंजाब पुलिस ने रिहा कर दिया गया है. लवप्रीत तूफान वारिस पंजाब (Panjab) दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के साथी था. वहीं जेल से बाहर आने के बाद संगठन के लोगों ने बोले सो निहाल के नारे भी लगाए. रिहाई के बाद लवप्रीत ने बयान देते हुए कहा कि उसके साथ कस्टडी में पुलिस ने कोई बुरा व्यवहार नहीं किया.
Punjab: लवप्रीत तूफान को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने रिहा कर दिया गया है. लवप्रीत तूफान (Lovepreet Toofan) वारिस पंजाब (Panjab) दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के साथी था. वहीं जेल से बाहर आने के बाद संगठन के लोगों ने बोले सो निहाल के नारे भी लगाए. रिहाई के बाद लवप्रीत (Lovepreet Toofan) ने बयान देते हुए कहा कि उसके साथ कस्टडी में पुलिस ने कोई बुरा व्यवहार नहीं किया.
पुलिस स्टेशन का किया था घेराव
लवप्रीत (Lovepreet Toofan) के समर्थकों की ओर से गुरुवार को अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया गया था. जिसमें समर्थकों के हाथ में तलवार, बंदूक और लाठी डंडे थे. समर्थको ने मांग की गई थी कि लवप्रीत (Lovepreet Toofan) को जल्द से जल्द छोड़ दिया जाए. जिसके बाद अब पुलिस ने उसे छोड़ दिया है.
अपहरण कर मारपीट का लगाया आरोप
आपको बता दें कि अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) और उसके समर्थकों पर वरिंदर सिंह को अगवा करने और मारपीट करने का आरोप लगा था. वरिंदर सिंह ने शिकायत में कहा था कि. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के साथियों ने उसे अजनाला से अपहरण कर लिया था. जिसके बाद एक अज्ञात जगह पर ले गए जहां उसकी बेरहमी से पिटाई की. वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान (Lovepreet Toofan) को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. वहीं हिरासत में लेने के बाद समर्थक भड़क गए. जिसके बाद सभी ने थाने का घेराव कर दिया. देखते ही देखते हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस फोर्स कम पड़ गई और समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. जिसके बाद अब मामले में लवप्रीत को छोड़ दिया गया.
खालिस्तान बनाने की मांग रहेगी जारी !
जेल से रिहा होने के बाद लवप्रीत ने सिख समाज का शुक्रिया किया. इसी के साथ उन्होंने कहा कि ऑफिसर्स का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे अच्छी तरह रखा. आपको बता दें कि इस दौरान ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) ने कहा था कि हम खालिस्तान (Khalistan) के मामले को बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं. इसी के साथ कहा कि जब लोग हिंदू राष्ट्र की मांग कर सकते हैं, तो फिर हम खालिस्तान (Khalistan) की मांग क्यों नहीं कर सकते.