निर्धारित तिथि तक 14 प्रतिशत लोग नहीं भर पाएंगे अपना इन्कम टैक्स रिटर्न फाइल , जानिए खास वजह

0

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए अब सिर्फ 2 दिन का समय शेष बचा हुआ है। आयकर विभाग के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक इनकम टैक्स रिटर्न फाईल करना अनिवार्य हैं. जिसके बाद टैक्सपेयर्स को कई तरीके के नुक्सान उठाने पड़ सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो बारिश व बाढ़ के कारण टैक्स रिटर्न फाईल नहीं कर पाए है।

अब तक के आधिकारिक आंकड़े

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी तक चालू असेसमेंट वर्ष 2023-24 यानी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए रजिस्टर्ड व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं की संख्या 11.50 करोड़ के पास पहुंच चुकी है। जिनमें से 5 करोड़ 36 लाख टैक्स देने वालों ने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल जमा नहीं किया है। ऐसे में बहुत से ऐसे टैक्सपेयर्स हैं, जिन्होंने अपनी टैक्स रिटर्न फाइल नहीं की है।

ये भी पढ़ें: Team India के आरोप से आहत हुईं बांग्लादेशी कप्तान Nigar Sultana, बोलीं- जीते नहीं तो अंपायरिंग खराब

लोकल सर्किल ने किया सर्वे

इसी बीच एक लोकल सर्वे से पता चला है, कि करीब 14 फीसदी टैक्सपेयर बाढ़ व बारिश के कारण निर्धारित डेडलाइन तिथि तक अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे। इस सर्वे में बताया जा रहा हैं, कि करीब 12 हजार लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। सर्वे में शामिल लोगों में से लगभग 14 फीसदी ने कहा, कि बारिश और बाढ़ के कारण आई कई तरह की समस्याओं के चलते वे 31 जुलाई 2023 तक की निर्धारित तिथि तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं फाइल कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी

सरकार ने नहीं दिया हैं कोई संकेत

लोकल सर्वे के नतीजे ऐसे समय आए हैं, जब कई पक्षों से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की निर्धारित डेडलाइन को बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही है। जिनमें से बहुत सारे टैक्सपेयर सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी आवाज उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने अब तक डेडलाइन की निर्धारित तिथि को बढ़ाने का कोई संकेत नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: सीरियस एक्सप्रेशन के चलते बुरी तरह ट्रोल हुईं Jaya Bachchan, जल्द आएंगी इस फिल्म में नजर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.