सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 11 लाख, वापसी मांगने पर दी धमकी पीड़ित युवक ने लगाई फांसी

0

Crime News: सरकारी नौकरी लगाने के बाद ठगी करने की खबरें आए दिन हमारे सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं उत्तरप्रदेश के कानपुरल देहात क्षेत्र से। जहां कुछ ठगों ने सोशल मीडिया पर बनाए गए नेटवर्क के माध्यम से मथुरा के एक युवक से 11 लाख रूपये ठग लिये। युवक को कुछ दिनों तक आरोपी बहलाते रहे। कुछ दिनों के बाद जब युवक को पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ हैं। तो उसने अपने पैसे वापिस लौटाने की बात की। जिसके बाद आरोपियों ने उसे मारपीट करके भगा दिया। और पैसे वापिस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।

सुसाइड नोट से युवक ने किया खुलासा

घटना का मामला भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे का है। जहां पर पुलिस को एक निर्माणाधीन मकान में एक युवक के फांसी पर लटके होने की खबर मिली। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस को शव लटका हुआ मिला। पड़ताल करने पर पुलिस को मृत युवक की जेब से सुसाइड़ नोट प्राप्त हुआ। जिस पर लिखा हुआ था, कि राजू खान, इरफान और उसके कुछ साथियों ने सरकारी नौकरी लगवाने के लिए 11 लाख रूपये ठग लिये। पैसे वापिस मागंने के वो लोग उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही हैं।

फेसबुक के माध्यम से करते थे लूट

जांच में पुलिस को पता चला की झांसी- कानपुर पुखरायां बाईपास पर सैनिक मैरिज हॉल में इन लोगों ने अपना ऑफिस खोल रखा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को आरोपी मौके से फरार मिले। पुलिस ने बताया, कि ठग फेसबुक के हिसाब से नए-नए युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस अलग-अलग जगह पर दबिश देकर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.