हरियाणा को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा दावा, विपक्ष को दी नसीहत
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और एनडीए गठबंधन केंद्र में 293 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है. जबकि “इंडिया” गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं हरियाणा में बीजेपी इस बार कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. पिछली बार सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने वाली बीजेपी इस बार पांच सीटों पर ही सिमट गई. ऐसे में बीजेपी के प्रदर्शन का असर आने वाले विधानसभा चुनाव पर क्या होगा इसको लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी बात रखी.