पीएम मोदी ने इंडिया एलायंस पर साधा निशाना, सनातन पर बताया खतरा

0

लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के मतदान के बाद अब चुनाव की प्रक्रिया पांचवें चरण में बढ़ चुकी है आने वाली 20 तारीख को पांचवें चरण का मतदान होना है अब सभी पार्टियों की नजर उत्तरी भारत की तरफ है जिसमें खासतौर पर सभी पार्टियों उत्तर प्रदेश पर खास नजर बनाए बैठी है इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे

 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एयरलाइंस पर जमकर निशाना साधा प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया लायंस पर निशाना चाहते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार आती है तो यह सनातन धर्म का विनाश कर देंगे इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला किया उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया

 

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए क्या कुछ कहा आपको बताते हैं पीएम मोदी ने कहा कि सपा और कांग्रेस को लगता है कि हमारे समाज को तोड़कर अपना काम बना लेंगे. इसलिए इनके हौसले बढ़ गए. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर पर ताला डलवाने का ख्वाब देख रहे हैं, जबकि सपा के बड़े नेता कहते हैं राम मंदिर तो बेकार है. इनका गठबंधन देखिए उनके गठबंधन के लोग कहते हैं सनातन धर्म का विनाश कर देंगे.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.