कपिल शर्मा की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा था, डिप्रेशन में था एक्टर

0

Kapil Sharma on Mental Health: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. कपिल शर्मा ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. कपिल की कॉमेडी को सुनकर हर कोई अपनी दुख परेशानी भूल जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ चुका है.

 

जब कपिल शर्मा की मेंटल हेल्थ पर पड़ा था बुरा असर

एक्ट्रेस करीना कपूर के साथ एक बातचीत में कपिल शर्मा ने अपने स्ट्रगल और मेंटल हेल्थ के बारे में खुलकर बातचीत की थी. करीना ने जब पूछा कि, ‘जब आप हार मानने वाले थे, फिर ऐसा क्या था जिसकी वजह से आपने सोचा की मैं ये नहीं कर पाऊंगा’, तो कपिल ने जवाब दिया, ‘दरअसल मैंने कभी पीछे हटने के बारे में सोचा ही नहीं, क्योंकि ऑप्शन ही कुछ नहीं था. जब मैं 22 साल का था तो तभी से मेरा सपना था कि मैं कुछ ऐसा स्टेज पर करुं, जिसे सुनकर लोग तालियां बजाए.’

 

आगे करीना ने रिजेक्शन के बारे में बात करते हुए पूछा कि, जब आपके इतने सारे रिजेक्शन हुए तब आपको नहीं लगा ये क्या हो रहा है’, इसपर कपिल बोले- ‘आपका दिल भी टूटता है जब ये होता है तो, जैसे लाफ्टर चैलेंज से मैंने शुरूआत की, वहीं से मुझे रिजेक्ट करके आए थे. फिर मैंने दोबारा ऑडिशन दिया. इसके बाद उसी शो का पहला एपिसोड पहला प्रोमो ही मेरा चला और मैं उस शो का विनर भी बना.’

 

‘मां-बाप को नहीं लगता था कि डिप्रेशन में है’

मेंटल हेल्थ स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा ने बताया- ‘ये बड़ी फिल्मी बातें हैं कि मर्द को कभी दर्द नहीं होता है. ऐसा होता नहीं है. सबके अंदर इमोशन होते हैं. कुछ लोग इमोशनली इतना नहीं झेल पाते हैं. बचपन में भी ऐसा होता था कि कोई आपका क्लास मेट जो आपका अच्छा दोस्त है उसने स्कूल चेंज कर लिया, तो वो हम देखकर इमोशनल हो जाते थे. उस समय मां-बाप को नहीं लगता था कि डिप्रेशन में है. उस समय दिल नहीं करता था बाहर निकलने का, लेकिन घरवाले जबरदस्ती स्कूल भेज देते थे. तो ये बहुत भयानक चीज है.’

 

ये भी पढ़े 700 कारीगरों ने मिलकर बनाया हीरा मंडी का सेट, भंसाली की जिंदगी का सबसे बड़ा सेट

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.