आप का भाजपा पर निशाना, चुनाव आयोग को भी घेरा

0

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया इसी छठे चरण में देश की राजधानी दिल्ली में भी लोकसभा के चुनाव थे दिल्ली के सभी 7 सीटों पर 25 में को वोटिंग हुई वहीं अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना सदा है दरअसल आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली सीट से लोकसभा उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने चुनाव के दौरान प्रचार को लेकर चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा

 

सोमनाथ भारती ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी दोनों पर ही निशाना साधा उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो चाहे वह खुलकर कर रही है चुनाव आयोग भी इसमें कोई संज्ञान नहीं ले रहा है दरअसल सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के चुनावी सामग्री बूथ से मिलने के मामले में चुनाव को घेरा

 

सोमनाथ भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ”चुनाव में हर प्रकार की गलत गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. बीजेपी जो चाहे वो खुलकर कर रही है और चुनाव आयोग उस बारे में कोई संज्ञान नहीं ले रहा है. जब मैं इंडिया अलायंस के उम्मीदवार होने के नाते अलग-अलग बूथों पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचा को करीब-करीब हर बूथ पर जो मुझे देखने को मिला वो अंदर से झकझोर दिया. नियम कहता है कि चुनाव के दिन किसी भी पार्टी का सिंबल तक पोलिंग स्टेशन के 2 किमी के दायरे तक में दिख नहीं सकता. लेकिन ये नियम सब पर लागू नहीं है”.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.