आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर हमला, कहा अपना सिस्टम ठीक करे
देश में लोकसभा चुनाव के मतगणना की तारीख नजदीक आती जा रही है बस कुछ ही दिनों में देश में नहीं सरकार भी बनने वाली है वही आखिरी चरण का मतदान अभी बाकी है इसको लेकर सभी पार्टियों तरह-तरह के दावे कर रही हैं इसी बीच कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को लेकर क्या कहा आपको बताते हैं
कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के सिस्टम ठीक करने वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी दरअसल उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी देश का सिस्टम ठीक करने की बात कहते हैं लेकिन वह पहले अपना सिस्टम ठीक कर ले बता दे कुछ दिनों पहले ही आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस पार्टी ने डिसीप्लिनरी एक्शन लेते हुए सस्पेंड किया था
कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता ने संभाल स्थित कल्कि धाम में पत्रकारों से बातचीत की इस दौरान उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान पिक्चरों के हल को लेकर जब सवाल हुआ तब आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ”राहुल गांधी देश के सिस्टम को ठीक करने की बात कर रहे हैं, लेकिन मेरा उनसे निवेदन होगा कि पहले अपना सिस्टम ठीक करें. उसके बाद ही देश के सिस्टम को ठीक करनी की बात करें.”