अयोध्या में Grand Ram Mandir का निर्माण कार्य जारी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0

करोड़ो संघर्ष लाखो तप हजारो यज्ञ पलको को में समेटे आंसू और दिल में आस की आखिर कब राम पहुंचेगे अपने दरबार…कब तैयार होगा वो भव्य मंदिर जब अपने राम को हर कोई वहां देख पाएगा…कार्य प्रगति पर और तेजी में है जी हां अगर राम मंदिर के निर्माण की बात करे तो काम में इकदम तेजी देखी जा रही है…दरअसल हाल ही में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने  मंदिर निर्माण का एक विडियो जारी किया है जिसके बाद से उनके भक्तो में और उसुक्ता बड़ गई और अभिलाषा जाग गई है की बस जल्द तैयार हो भगवान राम का दरबार…अब आपको एक बार विडियो दिखाते है फिर बातएगे की आखिर राम मंदिर कब तक होगा  तैयार हो जाएगा और उसका निर्माण किस तरह किया जा रहा है

यह विडियो देख कर समझ गए होगे आप कि अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में दर्शन के लिए रामभक्त कितने लालायित है और मंदिर तेजी से आकार लेता जा रहा है। मंदिर का निर्माण इस तरह किया जा रहा है जिससे कि यह सदियों तक सुरक्षित रह सके मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें मंदिर का गर्भगृह और कार्य करते हुए कारीगर नजर आ रहे हैं।इसके पहले राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि इस वर्ष के अंत तक श्रद्घालु मंदिर के गर्भगृह में रामलला के दर्शन कर सकेंगे जो अगर देखा जाओ तो हर राम भक्त के लिए एक सपने के पूरे होने से कम नहीं आंका जा सकता है ट्रस्ट की तरफ से  कहा गया है कि दिसंबर 2025 तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा।पांच मंडपों के निर्माण में करीब 160 खंभे लगे हैं। उन्होंने कहा कि उनमें आइकॉनोग्राफी यानि कि विजुअल इमेज और सिंबल का काम पूरा किया जाए..इतना ही नहीं बीतते वक्त के साथ जिस तरह से राम मंदिर आकार लेता जा रहा है इन पत्थरो पर छपती एक एक नक्काशी इस बात को बयान कर रही है कि आने वाले वक्त में राम मंदिर कितना आकृर्षित लोगो को करने वाला है और यकिनन यह बात केवल हम सब या आप ही नही कह रहे है बल्कि यह बात खुद इस विडियो को शेयर करते हुए खुद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोग कह रहे है कि निर्माणाधीन मंदिर देखकर लग रहा है कि जब यह बनकर तैयार हो जाएगा तो बेहद भव्य लगने वाला है….. उन्होंने कहा कि चेयरमैन होने के नाते उनकी कोशिश है कि 30 दिसंबर 2023 तक भक्त अपने प्रभु के दर्शन कर सकें…और आपको बताते चले कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एलान किया था कि राम मंदिर भक्तों के लिए अगले साल एक दिसंबर को खोल दिया जाएगा।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.