अमित शाह ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कही ये बात
लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों के मतदान के बाद अब पार्टियां चौथे चरण के मतदान में जुट गई है. चौथे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों लगातार जनसभा को संबोधित कर रही हैं. इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को लेकर जमकर हमला बोला.
राहुल पर क्या बोले शाह
अमित शाह ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि “इस बार का चुनाव राहुल गांधी वर्सेज नरेंद्र मोदी का चुनाव है. यह चुनाव वोट फॉर जिहाद के अगेंस्ट, वोट फॉर विकास का है. यह चुनाव राहुल गांधी की चाइनीज गारंटी के खिलाफ, मोदी जी की भारतीय गारंटी का चुनाव है.”
रेवंत रेड्डी पर कही ये बात
शाह ने आगे कहा कि तीन चरण के चुनाव के बाद हम 200 के करीब पहुंच गए हैं. उन्होंने रेवंत रेड्डी पर हमला बोलते हुए कहा, “सुन लो रेवंत रेड्डी इस बार तेलंगाना में हम 10 से ज्यादा सीट जीतने वाले हैं और तेलंगाना में डबल डिजिट मोदी जी को 400 पार कराने वाला है.” बता दें भाजपा ने इस बार 400 पार का नारा दिया है. भाजपा ये उम्मीदकर रही है की इस बार चुनाव ने वो 400 का आंकड़ा पार करेगी. इसी कड़ी में भाजपा के बड़े नेता लगातार जूते हुए हैं.