MP Lok Sabha Elections 2024: “युवा वर्ग बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है”- सीएम मोहन यादव का बड़ा दावा

0

MP Lok Sabha Elections 2024: उज्जैन में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बेरोजगारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा कि पहले का युवा बेरोजगार सरकारी नौकरी की आस लगाए रहता था, मगर अब युवा शक्ति रोजगार नहीं मांगती है बल्कि रोजगार देने का काम करती है।

इस सम्मेलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह नगर क्षेत्र उज्जैन लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है। ऐसे मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार उज्जैन, रतलाम, मंदसौर और देवास लोकसभा सीट के अंतर्गत होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

युवा वर्ग बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है- सीएम मोहन यादव

बुधवार (8 मई) को भारतीय जनता युवा मोर्चा का सम्मेलन भी संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की इस सम्मेलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दौर बदल गया है युवा वर्ग बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। मध्य प्रदेश की सरकार स्किल डेवलपमेंट से लेकर युवाओं को नई नौकरी के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ऋण से लेकर जमीन जैसी तमाम सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर कार्यकर्ता को मौका देती है। बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर और जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ाने के लिए जो भी जिम्मेदारी दी जाए, उसका निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए।

मध्य प्रदेश में बढ़ रहे हर साल 5 लाख बेरोजगार

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया प्रभारी केके मिश्रा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में हर साल 5 लाख बेरोजगार बढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो बेरोजगारों को काफी कम संख्या में सरकारी नौकरी मिली है। केके मिश्रा ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जहां सरकारी वेकेंसी निकलती है। वहां भी भ्रष्टाचार की वजह से योग्य लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता है उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में भी बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन गया है, इसीलिए मुख्यमंत्री को इस पर बयान देना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- Delhi Lok Sabha Elections 2204: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली की जनता से किया ये बड़ा वादा, इलेक्ट्रिक केबल बस की शुरू होगी योजना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.