Ghulam Nabi Azad नही लड़ेंगे चुनाव, बताई ये बड़ी वजह

0

Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. कांग्रेस के पूर्व नेता और अब अपनी पार्टी बना चुके गुलाम नबी आजाद ने ये एलान किया है की वो आने वाला लोकसभा चुनाव नही लड़ने वाले हैं. बता दें उनकी पार्टी डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने उन्हे अनंतनाग-राजौरी सीट से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया था.

नही लड़ेंगे चुनाव

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने नेता ने अब ये साफ कर दिया है की वो आने वाला लोकसभा चुनाव नही लड़ने वाले हैं. पार्टी ने उनकी जगह पर एडवोकेट मोहम्मद सलीम परे को चुनावी मैदान में उतारा है. जानकारी के लिए बता दें कि इसी सीट से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी चुनावी मैदान के हैं. वो इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. वहीं अब घुणाम नबी आजाद पर हर तरफ से हमला भी हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- अखिलेश को आती आज़म खान की याद, कह डाली दिल की बात

क्या बोले भट्ट

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के नेता और प्रोविंशियल प्रेसिडेंट अमीन भट्ट ने कहा कि “गुलाम नबी आजाद ने पार्टी नेताओं के एक दो घंटे बैठक चली. इस बैठक में फैसला लिया गया कि सलीम परे अनंतनाग-राजौरी सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. गुलाम नबी आजाद ने ये फैसला क्यों लिया, इस पर पार्टी नेता ने कहा कि इसके पीछे कुछ वजह हैं. सभी ने सहमति से सलीम परे को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया.”

ये भी पढ़ें:- ममता बनर्जी का CAA पर रुख है साफ, राहुल के लिए बन सकती है परेशानी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.