हरियाणा में पीएम मोदी की रैली, इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में अब महज़ कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं पांचवी चरण के बाद दो चरणों का मतदान और रह जाएगा इसके लिए सभी पार्टियों कड़ी मेहनत कर रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा के अंबाला पहुंचे इस दौरान उन्होंने इंडिया एलाइंस पर जमकर निशाना साधा
पीएम मोदी ने अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”जो पाकिस्तान 70 वर्षों से भारत को परेशान कर रहा था, जिसके हाथ में बम का गोला रहता था, आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है. जब धाकड़ सरकार होती है, तो ऐसे ही दुश्मन कांपता है. दुश्मन कुछ करने से पहले 100 बार सोचता है.”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि “कांग्रेसी, भारत की सेनाओं को कमजोर बनाकर रखते थे, ताकि विदेश से हथियार मंगाने के नाम पर मोटी कमाई कर सकें. हमारे सैनिकों को कपड़े, जूते, बुलेट प्रूफ जैकेट भी ठीक से नसीब नहीं होते थे. उनके पास अच्छी राइफल तक नहीं थीं. मैंने भारत की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरु किया. आज सेना को मेड इन इंडिया हथियार मिल रहे हैं.” बता दे 20 में को पांचवें चरण का चुनाव होना है इसके लिए आज चुनाव प्रचार थम गया वही आने वाली 25 में को दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है जिसके लिए सभी पाठ या सक्रिय हैं