सोनाक्षी सिन्हा नही बल्कि यह पाकिस्तानी एक्ट्रेस थी संजय लीला की पहली पसंद
संजय लीला भंसाली की आइकॉनिक वेब सीरीज हीरामंडी आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. तवायफों की कहानी पर आधारित इस वेब शो ने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. इस शो के फर्स्ट लुक से लेकर टीजर, ट्रेलर और हर तरह के प्रमोशन ने फैंस के दिलों में हलचल बढ़ा दी थी. शो की कहानी, म्यूजिक और ड्रामा सबकुछ बहुत ही ड्रामेटिक नजर आ रहा है. हीरामंडी की हर चीज इस शो को खास बना रही है. इसी बीच भंसाली ने खुलासा किया है कि वह शुरुआत में हीरामंडी में पाकिस्तानी सितारे माहिरा खान और फवाद खान को कास्ट करना चाहते थे.
उस वक्त यह फिल्म होनी चाहिए थी
बीते दिन हीरामंडी: द डायमंड बाजार का प्रीमियर लॉस एंजिल्स में हुआ. इस दौरान संजय लीला भंसाली ने लिली सिंह को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान भंसाली ने खुलासा किया कि हीरामंडी के लिए माहिरा खान और फवाद खान उनकी पहली पसंद थे. भंसाली पिछले 18 सालों में कहानी के प्रति अपने नजरिए को याद करते हुए कहा कि उस समय यह एक फिल्म होनी चाहिए थी.
तब मेरे दिमाग में रेखा और करीना कपूर थीं
इस दौरान भंसाली से फिल्म की कास्टिंग के बारे में सवाल किया गया. तब भंसाली ने कहा, ‘मेरे दिमाग में कई कास्टिंग थीं, क्योंकि यह आइडिया 18 सालों से है. तब मैंने रेखा जी, करीना कपूर और रानी मुखर्जी के बारे में सोचा. तब यह एक फिल्म थी. फिर मैंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के बारे में भी सोचा और एक समय में मेरे दिमाग में इमरान अब्बास और फवाद खान भी थे. लेकिन बाद में मैं इन आर्टिस्ट ग्रुप के साथ गया’.
‘हीरामंडी मेरी जर्नी में मील का पत्थर’
भंसाली ने हीरामंडी के बारे में कहा, ‘यह प्यार, पावर, स्वतंत्रता, असाधारण महिलाओं, उनकी इच्छाओं और संघर्षों की कहानी है. यह मेरी जर्नी में एक नया मील का पत्थर है’. बता दें कि इस वेब सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन, फरदीन खान और फरीदा जलाल मुख्य भूमिकाओं में हैं.