सुक्खू ने किया जनसभा को संबोधित, कांग्रेस को लेकर कहा ये
देश इस वक्त चुनावी रंग में रंगा हुआ है. एक और जहां देश में आम चुनाव चल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई राज्यों के विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं. इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला से कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुआ. इस दौरान सुक्खू ने कांग्रेस पार्टी की जम कर तारीफ की, सुक्खू ने कांग्रेस पार्टी की सरकार को आम लोगो की सरकार बताया.
क्या बोले सुक्खू
नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के बाद सुक्खू ने कहा कि पूर्व विधायक के मन में जनता के लिए कोई पीड़ा नहीं थी. उन पर धन का लालच हावी रहा. सुक्खू कहा कि धर्मशाला के लोग विधायक को छोड़कर सीधे मेरे पास आते थे, क्योंकि उनका दरवाजा नहीं खुलता था. पूर्व विधायक उनके पास हिमुडा से भूमि अधिग्रहण करवाने के लिए आए. पूर्व विधायक ने उन्हें कहा कि सस्ते में खरीदेंगे और मंहगे में बेचेंगे.
कही ये बात
सुक्खू ने आगे कहा कि “आपदा में भी बीजेपी नेता प्रभावित परिवारों के साथ खड़े नहीं हुए और सिर्फ राजनीति करते रहे. सीएम कहा कि तीन भाजपा सांसदों की प्रधानमंत्री या गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर हिमाचल प्रदेश के लिए विशेष राहत पैकेज मांगने की हिम्मत तक नहीं हुई, लेकिन सरकार ने अपने संसाधनों से प्रभावित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाया.” बता दें हिमाचल में कांग्रेस आर्टी की सरकार है.