सचिन पायलट की इस रणनीति ने बदले राजस्थान के हालात

0

राजस्थान के लोकसभा चुनाव परिणाम ने बीजेपी को चौंका दिया है. कांग्रेस गठबंधन के खाते में 11 सीट गयी है. बीजेपी को 14 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस ने बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया. कांग्रेस को मिली बड़ी सफलता के पीछे सचिन पायलट ‘खिलाड़ी’ बनकर उभरे हैं. विधायक होते हुए सचिन पायलट का पूर्वी राजस्थान में दबदबा है. उन्होंने राजस्थान में हमेशा नए चेहरों को मौका देने की वकालत की.

इस बार भी सचिन पायलट दौसा, भरतपुर, धौलपुर-करौली, टोंक-सवाईमाधोपुर, अलवर, जयपुर-ग्रामीण और श्रीगंगानगर लोकसभा सीट पर नए चेहरों को टिकट दिलाने में सफल रहे. टिकट बंटवारे के समय पूर्वी राजस्थान की सभी सीटों पर सचिन पायलट के समर्थक सामने आ जाते थे. सचिन की भी सहमति हुआ करती थी.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.