रोड पर रोल बेचने वाले बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठाया अर्जुन कपूर ने

0

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. कहीं कोई अपने बूढ़े मां बाप का सहारा बनता है. तो कहीं कोई अपना जीवन चलाने के लिए संघर्ष कर रहा होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक 10 साल के बच्चे का वीडियो वायरल हुआ है. वो बच्चा अपने पिता की मौत के बाद अपनी बहन की पढ़ाई के लिए रोल्स का ठेला लगा रहा है.

 

बच्चे का नाम जसप्रीत है. एक फूट व्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पर उस बच्चे की इंस्पायरिंग कहानी को शेयर किया और थोड़ी ही देर में वीडियो वायरल हो गया. अब हर कोई उस बच्चे की तारीफ करने में लगा हुआ है. लेकिन इस बीच अर्जुन कपूर उस बच्चे की मदद करने के लिए आगे आए हैं.

 

 

10 साल के बच्चे की मदद के लिए आगे आए अर्जुन कपूर

जी हां, अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उनके बच्चे की मदद करने की इच्छा जाहिर की है. अर्जुन उस बच्चे की और उसकी बहन की पढ़ाई का सारा खर्चा खुद उठाना चाहते हैं.

 

अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- अपने चेहरे पर मुस्कान लिए वो आगे की जिंदगी और उसके साथ आने वाली सभी चीजों का सामना कर रहा है. मैं इस 10 साल के बच्चे को सलाम करता हूं जिसने अपने पैरों पर खड़े होने और अपने पिता के निधन के 10 दिनों के बाद ही उनका काम संभालने का साहस दिखाया. मुझे उसकी या उसकी बहन की पढ़ाई में अपना योगदान देना चाहता हूं. अगर किसी को उसका पता पता हो तो मुझे जरुर बताएं’.

 

आनंद महिंद्रा भी करेंगे मदद

बता दें कि सिर्फ अर्जुन कपूर ही नहीं बल्कि आनंद महिंद्रा ने भी इस बच्चे की मदद करने की बात कही है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि- जसप्रीत के अंदर बहुत हिम्मत है. लेकिन उसकी पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए. मुझे लगता है कि जसप्रीत दिल्ली के तिलक नगर में रहता है. अगर किसी के पास उसका नंबर या पता हो तो हमे कॉन्टेक्ट करें. महिंद्रा फाउंडेशन की टीम देखेगी की कैसे इस बच्चे की मदद हो सकती है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.