राहुल के समर्थन में अखिलेश की जनसभा, रायबरेली में गरजे सपा प्रमुख
लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों के बाद अब काफिला पांचवी चरण की ओर बढ़ गया है पांचवें चरण के लिए 20 में को मतदान होना है इसी चरण में उत्तर प्रदेश की और देश की सबसे चर्चित सेट रायबरेली पर भी मतदान होना है दरअसल्या सीट कांग्रेस परिवार की सबसे सेफ सीट मानी जाती है इस सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया गया है वहीं इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली में शक्ति प्रदर्शन किया
शक्ति प्रदर्शन में इंडिया एलियांज का हिस्सा और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल हुए अखिलेश यादव ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से भाजपा ने सुना है कि इंडिया एलाइंस गरीबों के लिए काम करने जा रहा है तब से ही भाजपा राहुल गांधी के खटखट को नकल कर रही है
अखिलेश यादव ने कहा कि “वो लोग कहते हैं कि चुनाव के बाद हम लोग विदेश चले जाएंगे लेकिन देश की जनता जानती है कि उन्होंने अपने कुछ खास लोगों को एक के बाद एक विदेश भेजने का काम किया था. उनके लोग एक के बाद एक खटाखट-खटाखट विदेश भाग गए.” उन्होंने आगे कहा कि “जो लोग देश को बड़ा बनाने का सपना दिखा रहे थे, उन्होंने देश को कर्ज में डुबा दिया. जो कहते थे, ‘न खाएंगे-न खाने देंगे’, वह सब डकार गए. इसलिए आज जनता इनसे कह रही है, हम आपको हटा देंगे- फटाफट, फटाफट, फटाफट.”