राम को लेकर क्या बोले फारुख अब्दुल्ला, कही ये बात

0

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय है, सभी नेता एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर आरोप लगाया है. उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुर्सी के लिए वो देश को बांट रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा की कोई भी धर्म बुरा नही होता है.

भगवान राम को लेकर कहा ये

फारुख अब्दुल्ला ने बयान देते हुए कहा कि ”कोई धर्म बुरा नहीं होता, यह लोग हैं जो बुरे होते हैं. क्या पीएम मोदी राम मंदिर नहीं जाते. वह क्या दिखाने की कोशिश करते हैं. क्या वह समस्या और नफरत पैदा करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. क्या राम केवल हिंदुओं के हैं? उनका हम सभी से नाता है.” बता दें ऐसा पहली बार नही है जम उन्होंने ऐसा बयान दिया हो, वो पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं.

क्या बोले अब्दुल्लाह

उन्होंने आगे कहा कि ”बीजेपी ने ऑफिस को जलाया ताकि सबूत जल जाएं. सारी फाइल रख दी गई थी जिनके रेड हुए थे. कंप्यूटर थे. उन्हें जलाया गया क्योंकि उन्हें पता है कि वे हार रहे हैं. आगे उन्हीं चीजों का इस्तेमाल होगा. गृह मंत्रालय की ऑफिस में आग लगा दी गई. वहां आग लगाई गई जहां बड़ी-बड़ी फाइलें रखी जाती हैं.” बता दें फारुख अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. फारुख अब्दुल्ला चुनाव को लेकर काफी ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.