राजस्थान में भाजपा को नोटा से भारी नुकसान, पढ़ें पूरी खबर
देश में सबसे बड़ी पंचायत के परिणाम आने के बाद अब एनडीए अपनी सरकार बनाने जा रही है. एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दल का नेता चुन लिया है. इधर परिणामों के बाद आंकड़े जारी हुए हैं उनमें चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहा है.
राजस्थान को 25 लोकसभा सीट की बात करे तो यहां पौने तीन लाख लोगों ने किसी पार्टी को नहीं चुना, यानी उन्होंने नोटा का बटन दबाया. खास बात यह है कि 25 लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा नोटा बीजेपी के गढ़ वाली सीट पर दबाया गया है. जानिए कितने मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.