मेट गला में आखिर क्यों किम कार्दशियन ने पहने ऐसे कपड़े, चमकीला ग्रे गाउन में दिखी

0

Kim Kardashian Cardigan MET Gala 2024: मेट गाला 2024 में दुनियाभर के कई सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया. इस दौरान कुछ तो बहुत ही शालीन कपड़ों में दिखे, वहीं कुछ सेलिब्रिटीज की ड्रेस तो इतनी ऊटपटांग थी कि देखकर आश्चर्य हो जाए. हर साल की तरह इस बार भी इस फैशन शो में किम कार्दशियन ने भी एंट्री की. हॉलीवुड की मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिजनेसवूमन ने अपने लुक से सभी के होश उड़ा दिए. किम ने अपनी डिजाइनर ड्रेस के ऊपर एक कार्डिगन कैरी किया था. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.

 

चर्चा का विषय है किम का कार्डिगन

किम कार्दशियन का मेट गाला में ड्रेस पर पहना हुआ कार्डिगन चर्चा का विषय है. फैशन की सबसे बड़ी रात के लिए एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर जॉन गैलियानों द्वारा डिजाइन किया गया एक छोटा सा ग्रे कलर का कार्डिगन गाउन के ऊपर पहना था, जो कि उनकी मैसन मार्जिएला कॉर्सेट ड्रेस के टॉप को कवर कर रहा था. एक्ट्रेस जैसे ही रेड कार्पेट की सीढ़ियों पर चढ़ रही थीं, उस वक्त उन्होंने अपने कार्डिगन को चारों ओर से कसकर पकड़ लिया. उन्होंने इंटरव्यू के वक्त और फोटोज खिंचाते समय भी इसे नहीं हटाया.

 

 

किम ने क्यों पहना ग्रे कार्डिगन

किम के इस फैशन को देखने के बाद उनके फैंस भी कन्फ्यूजन में थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया. अब एक इंटरव्यू के दौरान किम कार्दशियन ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वह ग्रे कार्डिगन एक्ट्रेस ने क्यों कैरी किया था. मैग्जीन वोग के साथ दिए इंटरव्यू के दौरान किम कार्दशियन ने कहा, ‘वह ऐसा दिखाने की कोशिश कर रही थीं कि जैसे वह गार्डन में अपनी जिंदगी की सबसे अजीब रात बिताने की जल्दी में थीं’.

 

ड्रेस का हिस्सा था कार्डिगन

किम ने हंसते हुए आगे बताया, ‘और मैं बस भागी और अपने बॉयफ्रेंड का स्वेटर लिया और उसे फेंककर फिर मुझे काम पर जाना पड़ा. उस वक्त मेरे बाल पूरी तरह से बिखर गए थे’. इसके अलावा एक्ट्रेस ने आगे कहा था, ‘कार्डिगन निश्चित रूप से ड्रेस के शुरुआती डिजाइन का हिस्सा थी. मुझे यह प्रेरणा एक और मैसन मार्जिएला शो से मिली थी, जिसमें कार्सेट और स्वेटर दिखाए गए थे. उसमें गैलियानों का स्केच भी था, जिसमें ग्रे स्वेटर शामिल था’. उन्होंने कहा कि उनका लुक इस साल की थीम ‘स्लीपिंग ब्यूटीज़: रीअवेकनिंग फैशन’ और ड्रेस कोड, ‘द गार्डन ऑफ टाइम’ से प्रेरित था.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.