ममता का भाजपा पर हमला, कही ये बात
Mamta Banerjee: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हैं. चौथे चरण के बाद पार्टियां अब पांचवें चरण के चुनाव में जुट गई हैं. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बैनर्जी भी लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रही हैं. ममता ने आज बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान ममता ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर जम कर हमला बोला.
क्या बोली ममता
ममता ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ”मैं एनआरसी की अनुमति नहीं दूंगी. असम में 19 लाख हिंदू बंगालियों के नामों को सूची से हटा दिया गया है. अगर वे मुझसे मेरे माता-पिता के प्रमाणपत्र के लिए पूछते हैं तो मैं उनका जन्मदिन भी नहीं जानती, मुझे कहां से प्रमाणपत्र मिलेगा. अगर वे आपसे 50 साल पहले के एक सर्टिफिकेट लाने के लिए कहते हैं तो आपको पहले बीजेपी उम्मीदवारों को सीएए के आवेदन करने के लिए कहना चाहिए.”
CAA को बताया साजिश
इसके साथ ही ममता बैनर्जी ने सीएए को एक साजिश भी बताया इसके साथ ही ममता बैनर्जी ने यूसीसी का भी जिक्र अपनी सभा के दौरान किया. ”यह एक भयानक साजिश (सीएए-एनआरसी) है. एक और साजिश रची गई है और वह है समान नागरिक संहिता (यूसीसी), जिसमें अल्पसंख्यक, एससी -एसटी, ओबीसी और आदिवासियों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा.” बता दें पश्चिम बंगाल में सातों चरण में चुनाव है. तृणमूल पूरी सेटों पर अकेले चुनाव लड़ रही हैं.