मध्यप्रदेश में नहीं चला विधायकों का फैक्ट, हारी कांग्रेस
मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर संपन्न हुए चुनाव में प्रदेश के छह विधायकों ने भी अपनी किस्मत आजमाई थी. इनमें में कांग्रेस के पांच विधायक, जबकि एक विधायक बीजेपी के शामिल थे. खास बात यह है कि कांग्रेस के पांचों ही विधायकों को हार का सामना करना पड़ा, जबकि बीजेपी विधायक शिवराज सिंह चौहान (Shivraj ingh Chouhan) ने रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है.
बता दें भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 29 की 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज इतिहास रच दिया है. हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए अपने पांच मौजूदा विधायकों को भी चुनाव लड़ाया था. इन विधायकों में भिंड से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, शहडोल से फुंदेलाल मार्को, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, मंडला से महेश परमार शामिल थे. फिलहाल कांग्रेस की यह रणनीति काम नहीं आ सकी और कांग्रेस के पांचों ही विधायकों को हार का सामना करना पड़ा है.