भाजपा को नहीं मिला बहुमत, कांग्रेस संसद ने किये इशारे
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शुक्रवार (7 जून) को नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. एनडीए की बैठक में सहयोगी पार्टियों ने सहमति से इस पर निर्णय लिया. इस बीच हरियाणा कांग्रेस की नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी जी के ब्रांड को खारिज कर दिया है.
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, ”बीजेपी को इस बार अकेले बहुमत नहीं मिला है. देश ने बीजेपी की विचारधारा को खारिज कर दिया है. इनका जो अलायंस है वो अपनी-अपनी बात रखेंगे. पहले इनकी एकतरफा कहानी चलती थी. अब एनडीए-3 है. बीजेपी को बिल्कुल बहुमत नहीं है.”