पंजाब में गरजे अरविंद केजरीवाल, अमित शाह पर साधा निशाना

0

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान में पंजाब में भी मतदान होना है पंजाब की सीटों पर आखिरी चरण में मतदान है ऐसे में सभी पार्टियों सक्रिय दिख रही है पंजाब में सरकार चल रही आम आदमी पार्टी भी इस चुनाव में लगातार कड़ी मेहनत कर रही है इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी लगातार पंजाब में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं

 

पंजाब की एक जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह खुलेआम सरकार गिराने की धमकी दे रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि देश में किस तरह की तानाशाही चल रही है उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले लुधियाना में अमित शाह आए थे उन्होंने क्या कहा आपने देखा उन्होंने धमकी दी है कि 4 जून के बाद पंजाब की सरकार को खत्म कर देंगे

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ”खुलेआम धमकी देकर जा रहे हैं. मुझे याद नहीं आता है कि पिछले 75 सालों में गृहमंत्री आकर इस तरह की गुंडागर्दी की बात करता हो. आप तीन करोड़ पंजाबियों ने सरकार चुनकर भेजी है, वो कहते हैं उस सरकार को एक हफ्ते के भीतर बर्खास्त कर देंगे, आपके सीएम को हटा देंगे…कैसे करेंगे. खरीदेंगे, कितने में खरीदेंगे पंजाबियों को, ईडी-सीबीआई को भेजेंगे? जैसे एनसीपी-शिवसेना को तोड़ दिया ऐसे ही पंजाबियों को भी तोड़ देंगे.”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.