तेज प्रताप के वायरल वीडियो पर क्या बोले प्रशांत किशोर, कही ये बात

0

Prashant Kishore: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जम कर चुनावी सभाएं कर रहीं हैं. पार्टियां लगातार कार्यक्रम कर जनता और अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही हैं. इसी क्रम में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था. लेकिन इस कार्यक्रम में माहौल थोड़ा गर्म हो गया था. दरअसल लालू यादव के बड़े बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया था.

क्या है मामला

दरअसल कार्यक्रम में दौरान स्टेज पर तेज प्रताप यादव ने एक करायक्रता को धक्का दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और विपक्ष ने इस पर राजद को खूब घेरा वहीं अब इस वायरल वीडियो पर जन सुराज के प्रमुख और राजनीतिक रणीतिकार कहे जाने वाले प्रशांत किशोर ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत किसरोरे ने क्या कुछ कहा है अपको बताते हैं.

क्या बोले प्रशांत किशोर 

प्रशांत किशोर ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “बिहार में पिछले 30 बरस से लालू-नीतीश का राज है और सबसे ज्यादा विश्वास तोड़ने का काम भी उन्होंने ही किया है. 30 बरस से न गरीबी कम हुई न ही बिहार के लोगों का पलायन रूका है. शिक्षा व्यवस्था सुधरी नहीं रोजगार मिला नहीं तो आप किस विश्वास की बात कर रहे हैं?” उन्होंने कहा की बिहार के लोग ये जानते हैं की ये लोग जात पात, गुंडागर्दी से उठ कर राजनीति नही कर सकते.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.