केजरीवाल से मिले कन्हैया कुमार, भाजपा पर किया हमला

0

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हैं. इसी बीच सभी पार्टी अपने उम्मीदवारों के जीत को लेकर सुनिश्चित कर रहे हैं और उनके समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन है, इसी क्रम में दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट से उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने उन पर जम कर हमला बोला.

केजरिवाल से मिले कन्हैया 

कन्हैया ने कहा कि ”दिल्ली के मुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन के सहयोगी अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात कर उन्हें उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा की चुनावी गतिविधियों से अवगत करवाया और गठबंधन की आगामी रणनीति पर चर्चा की. दिल्ली की जनता जेल का बदला वोट से लेने को बेताब है. हम सब साथ मिल कर तानाशाही को उखाड़ फेंक एक न्याय वाली सरकार देश में स्थापित करने जा रहे हैं.”

कही ये बात

कन्हैया ने इससे पहले भी भाजपा पर हमला बोला था, उन्होंने कहा था कि ”इस बार का चुनाव किसी व्यक्ति या पार्टी का चुनाव नहीं है, ये चुनाव हमारे अस्तित्व का चुनाव है, संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. इसे साथ मिलकर लड़ें”. आगे कहा कि ”जब बड़े-बड़े धन्नासेठों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ माफ़ किया जा सकता है तो विद्यार्थियों का भी क़र्ज़ा माफ़ किया जाना चाहिये और मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनने पर हम यह करके दिखाएंगे.”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.