कांग्रेस के साथ रिश्ते पर बोले अरविंद केजरीवाल, कहा हमारा कोई पक्का रिश्ता नही
लोकसभा 2024 के चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन ने प्रधानमंत्री मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए इंडिया लाइंस का गठन किया इस इंडिया लाइंस में लगभग सभी पटिया साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं जहां एक और पूरे देश में कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है तो वहीं पंजाब में मामला कुछ और है दरअसल पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही है
भाई अब कांग्रेस के साथ रिश्ते को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी बात कही है दरअसल इंडिया टुडे को दिए अपने एक इंटरव्यू में आम आदमी पार्टी के संयोजक ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के साथ उनका रिश्ता स्थाई नहीं है पंजाब में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक का यह कहना कहीं ना कहीं इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है
इंडिया टुडे इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “आप का कांग्रेस के साथ कोई स्थायी रिश्ता नहीं है. हमारा लक्ष्य फिलहाल बीजेपी को हराना और मौजूदा शासन की तानाशाही और गुंडागर्दी को खत्म करना है.” वही बता दे कल पंजाब में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को निशाना बनाया था उन्होंने कहा था कि पंजाब में लॉ एंड आर्डर ठीक नहीं है