50 लोगों एक बार में खाना पहुंचाएगा Zomato दीपिंदर गोयल ने खुद दी इस बात की जानकारी

0

Zomato: जोमैटो से अब 2-4 लोगों का खाना नहीं, बल्कि पार्टी और बड़े आयोजनों के लिए भी फूड डिलीवरी हो सकती है। कंपनी ने देश में अपनी तरह की पहली सुविधा शुरू की है जोमैटो ने कहा है कि अब 50 लोगों तक के लिए खाना डिलीवर किया जाएगा। इस काम के लिए कंपनी ने खास तरह की गाड़ियों का बंदोबस्त भी किया है। जोमैटो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने कई पोस्ट में इसकी जानकारी लोगों को दी।

बड़े ऑर्डर भी आसानी से डिलीवर

दीपिंदर गोयल ने कहा कि बड़े ऑर्डर की आपूर्ति के लिए बना यह खास दस्ता पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगा। आज हम भारत का पहला बड़ा ऑर्डर दस्ता पेश करने के लिए उत्सुक हैं। यह दस्ता सामूहिक बड़े समूह, पार्टी एवं आयोजन जैसे आपके सभी बड़े ऑर्डर को आसानी से संभाल सकेगा। पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहनों पर आधारित यह दस्ता 50 लोगों तक के लिए ऑर्डर पहुंचाने के लिए बनाया गया है।

डिलीवरी होने तक गर्म रहेगा खाना

दीपिंदर गोयल ने आगे कहा कि इस दस्ते के लिए निर्धारित इलेक्ट्रिक वाहनों पर अभी काम चल रहा है और जोमैटो इनमें कूलिंग उपकरण व तापमान को गर्म रखने वाले बॉक्स जैसे हिस्सों को जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। इसकी मदद से 50 लोगों का खाना भी डिलीवरी होने तक गर्म रखा जा सकेगा। सभी फूड आइटम को व्‍यवस्थित तरीके से पार्टी स्‍थल तक पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।

जोमैटो ने बताया था कि दिसंबर तिमाही में कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस में सालाना आधार पर 30 फीसदी का उछाल आया। इस दौरान कंपनी का कुल टर्नओवर बढ़कर 2,025 करोड़ रुपये पहुंच गया। जोमैटो की सहयोगी कंपनी ब्लिंकिट का कारोबार भी इस दौरान दोगुना बढ़कर 644 करोड़ रुपये पहुंच गया है इसी को विस्‍तार देते हुए कंपनी ने अब नई सुविधा शुरू की है।

ये भी पढ़ें- Indian Railways: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! अब 3:30 घंटे में पूरा होगा अहमदाबाद से द‍िल्‍ली का सफर, सामने आया नया प्लान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.