महिला राइडर्स को Zomato ने दिया खास गिफ्ट, महिला दिवस पर कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
Zomato On Women Day: पूरा देश आज (8 मार्च) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर महिलाएं की आर्थिक, सामाजिक उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन देशभर में किया जाता है. महिला दिवस के मौके पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपने महिला राइडर्स को खास तोहफा दिया है. कंपनी ने एक नया यूनिफॉर्म महिला राइडर्स के लिए लॉन्च किया है. जोमैटो ने यह जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की.
वीमेन राइडर्स पहन सकेंगी अब कुर्ता
बता दें कि, जोमैटो ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जोमैटो कुर्ता लॉन्च किया है. कई महिला राइडर्स पिछले कुछ वक्त से कंपनी ने बताया कि टी-शर्ट के बजाय कुर्ता पहनने की मांग कर रही थी. ऐसे में कंपनी ने इन राइडर्स की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए कुर्ता यूनिफॉर्म लॉन्च किया है. कंपनी ने दावा किया की टी-शर्ट की तरह ही यह कुर्ते भी बहुत आरामदायक है. जिन्हें महिला राइडर्स पहनकर आसानी से डिलीवरी कर सकती है. इस नए ड्रेस की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर की गई है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav ने की हाथापाई, फेमस YouTuber ने वीडियो साझा कर लगाए जान से मारने का आरोप
ड्रेस को चुनने की होगी आजादी
जोमैटो ने जानकारी दी कि महिला राइडर्स को यह पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी कि वह अपनी पसंद से टी-शर्ट या कुर्ता में किसी भी ड्रेस को चुन सकती हैं. इससे पहले कंपनी ने 2020 में महिला कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीरियड लीव देने की घोषणा की थी. कंपनी ने इसे पीरियड पॉलिसी नाम दिया था. इसके मुताबिक महिला कर्मचारियों को साल में 10 दिन पीरियड लीव मिलती है.
ये भी पढ़ें:- मुंबई मेट्रो में Nora Fatehi ने ढाया कहर, मुन्ना भैया संग लगाए खूब लगाए ठुमके
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.