पाकिस्तान का बॉक्सर निकला चोर, अपने ही साथी खिलाड़ी के साथ किया ऐसा कारनामा

0
Zohaib Rasheed: अपने अजब गजब हरकतों के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर ट्रोल होता रहता है. वहीँ अब पडोसी मुल्क में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आयी है. ये घटना सिर्फ पाकिस्तान तक सिमित नहीं है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिसके कारन पाकिस्तान के लोगों का सिर शर्म से झुक गया है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान का बॉक्सर अपने ही साथी के पर्स से इटली से पैसा लेकर फरार हो गया. आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला.

किसपर है आरोप 

दरअसल पाकिस्तान की पांच सदस्यों की बॉक्सिंग की टीम ओलिंपिक क्वालीफायर के लिए इटली पहुंची थी. वहीँ पाकिस्तान एक बॉक्सर जिनका नाम ज़ोहेब रशीद बतया जा रहा है उनपर एक अजीब आरोप लगा है. बता दें रशीद पांच सदस्यों वाली टीम के सदस्य थे. इटली पहुँच कर उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके कारण सभी पाकिस्तानियों का सिर शर्म से झुक गया है. ज़ोहेब पर आरोप है की उन्होंने इटली में अपनी महिला साथी खिलाडी के पर्स से पैसा चोरी कर फरार हो गए हैं.

क्या है मामला 

इस बात की जानकारी पाकिस्तान के एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन ने पांच मार्च को दी. फेडरेशन ने बताया कि पाकिस्तान दूतावास से बात कर पुलिस में शिकायत की गयी है. एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के सचिव कर्नल नासिर अहमद के मुताबिक “यह फेडरेशन और मुल्क के लिए बहुत शर्मनाक बात है. जोहैब को वहां पांच सदस्यीय टीम के साथ ओलिंपिक क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के लिए भेजा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा कर भरोसा तोड़ दिया है. पुलिस को जानकारी दे दी गई है और उनकी तलाश जारी है. लेकिन अभी वह किसी के भी संपर्क में नहीं हैं.”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.
आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.