Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के लिए Kohinoor से कम नहीं थे युवराज, देखें उनके खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां

0

Yuvraj Singh Birthday: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह आज (12 दिसंबर) अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस स्टार ऑलराउंडर का जन्म आज ही के दिन 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ में हुआ था. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और अंशकालिक बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज थे. युवराज (Yuvraj Singh Birthday) के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड हैं. जब तक वह (Yuvraj Singh Birthday) ब्लू टीम के लिए खेले, अपने बेहतरीन खेल की वजह से लोगों के दिलों में बने रहे. ऐसे में आज हम उनके क्रिकेट करियर में हासिल की गई कुछ बेहतरीन उपलब्धियों के बारे में बात करने जा रहे हैं.

युवी को मिल चुके हैं खास अवॉर्ड:

  • युवराज सिंह को क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए देश के राष्ट्रपति ने भारत के दूसरे सबसे बड़े खेल पुरस्कार अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया है. स्टार ऑलराउंडर को ये खास उपलब्धि साल 2012 में मिली थी.
  • इतना ही नहीं युवराज सिंह को पद्मश्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें साल 2014 में इस खास सम्मान से नवाजा गया था.
  • साल 2014 में ही युवराज सिंह को फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से मोस्ट इंस्पायरिंग स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी दिया गया था.

ये भी पढ़ें- Stop Clock Rule: क्रिकेट के मैदान पर नए नियम की एंट्री, ICC ट्रायल के तौर पर इस सीरीज में करेगी लागू

युवराज सिंह के खास रिकॉर्ड:

  • आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की और एक ओवर में छह छक्के लगाए. युवराज विश्व कप में यह खास उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं.
  • 2007 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान युवराज ने महज 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था. उस दौरान वह यहां सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे.
  • वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और घरेलू मैदान पर ट्रॉफी पर कब्जा किया. उस दौरान ब्लू टीम के लिए अपने हरफनमौला प्रदर्शन के कारण वह ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बने.
  • युवराज सिंह टी20 वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ दो बार आईपीएल विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. वह साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद और साल 2019 में मुंबई इंडियंस की विजेता टीम के बेड़े में शामिल थे.

ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.