Flintoff से तकरार Broad का उतारा भूत, इन खिलाड़ियों ने भी किया ये कारनामा, देखें Sixer Singh Yuvraj के 6 छक्के

0

Yuvraj Singh 6 sixes anniversary: 19 सितंबर का दिन टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और सभी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसता है। इसी दिन युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. आज उस ऐतिहासिक पल को 16 साल पूरे हो गए हैं. युवराज सिंह ने 2007 आईसीसी वर्ल्ड टी20 के दौरान छह छक्के मारे थे। यह पहला मौका था जब टी20 इंटरनेशनल में यह उपलब्धि हासिल हुई. इसके बाद युवराज को सिक्सर किंग भी कहा जाने लगा।

फ्लिंटॉफ से हुई थी तकरार

16 साल पहले आज ही के दिन भारत अपने सुपर 8 नॉकआउट मैच में इंग्लैंड से भिड़ रहा था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत संभलकर खेल रहा था तभी युवी की ऑलराउंडर आंद्रे फ्लिंटॉफ से बहस हो गई. उत्साहित युवी ने ब्रॉड से मुकाबला करने का फैसला किया, जो कि नया ओवर फेंकने वाले थे. युवराज पूरी तरह तैयार थे उसके बाद जो हुआ उसको किसी को अंदाजा नहीं था. आइये देखें युवराज के 6 छक्कों की एक झलकियां.

युवराज ने इस तरह 6 छक्के लगाए थे

युवी ने पहला छक्का काउ-कॉर्नर के ऊपर से मारा, इसके बाद दूसरा छक्का बैकवर्ड स्क्वायर-लेग की ओर लगाया. तीसरा लॉन्ग-ऑफ पर था, इसके बाद चौथा फुल-टॉस डिलीवरी पर बैकवर्ड पॉइंट पर हिट हुआ. गंभीर दबाव में ब्रॉड ने फिर से फुल और शॉर्ट के बीच गेंदबाजी की, लेकिन युवी ने घुटनों के बल झुककर मिडविकेट के ऊपर से पांचवां और छठा चौका मारा, जिससे डरबन में किंग्समीड की भीड़ खुशी से झूम उठी. उन्होंने अपना अर्धशतक भी महज 12 गेंदों में पूरा किया.

ये भी पढ़ें- India-Canada रिश्तों में बड़ी दरार, विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को किया तलब, कहा- 5 दिन में छोड़ें देश

इन खिलाडियों ने लगाए 6 गेंदों में 6 छक्के

गैरी सोबर्स (प्रथम श्रेणी क्रिकेट), रवि शास्त्री (प्रथम श्रेणी क्रिकेट), हर्शल गिब्स (वनडे इंटरनेशनल), युवराज सिंह (टी-20 अंतर्राष्ट्रीय), जॉर्डन क्लार्क (दूसरा XI मैच), एलेक्स हेल्स (नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट), रॉस व्हिटली (नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट), मिस्बाह उल हक (हांगकांग टी20 ब्लिट्ज), कीरोन पोलार्ड (टी20 बिग बैश वॉर्म-अप मैच), रवीन्द्र जड़ेजा (इंटर डिस्ट्रिक्ट टी20 टूर्नामेंट), हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (टी20), ओली डेविस (अंडर 19), लियो कार्टर (टी20), कीरोन पोलार्ड (टी20 इंटरनेशनल), थिसारा परेरा (लिस्ट-ए क्रिकेट), जसकरण मल्होत्रा (वनडे इंटरनेशनल), ऋतुराज गायकवाड़ (लिस्ट-ए क्रिकेट).

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.