कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा कदम, इस योजना के तहत दे रहे 50 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

0

Bhagya Laxmi Scheme: केंद्र सहित राज्य सरकार भी विभिन्न वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी लड़कियों के विकास के लिए एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के जरिए बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से 50,000 रुपये का बांड और मां को 5,100 रुपये का बांड दिया जाएगा. सरकार ने गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है.

योजना से कन्या भ्रूण हत्या पर लगेगी रोक

उत्तर प्रदेश सरकार भाग्यलक्ष्मी योजना के माध्यम से लड़कियों का भविष्य सुरक्षित करना चाहती है. इस योजना के माध्यम से लड़कियों के जन्म के बाद उनकी 12वीं कक्षा तक की शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार उनके माता-पिता को वित्तीय सहायता दे रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है. बता दें कि बेटी के जन्म पर सरकार की ओर से दिया जाने वाला बॉन्ड 21 साल में मैच्योर होकर लाखों रुपये का हो जाता है. ऐसे में माता-पिता इन 2 लाख रुपये का इस्तेमाल बच्ची की पढ़ाई के लिए कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  8 साल बाद IPL 2024 में दिखेंगे Mitchell Starc, बताया क्यों नहीं लिया इतने सालों तक हिस्सा!

ऐसे करें आवेदन

भाग्यलक्ष्मी योजना के बजाय योगी सरकार गरीब परिवारों में जन्म लेने वाली बेटियों को उनके पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता दे रही है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले महिला एवं बाल विकास विभाग या उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट up.nic.in पर जाना होगा.
  • इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भाग्यलक्ष्मी योजना एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें.
  • इसके बाद डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी भरें.
  • इसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज संलग्न करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र को अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या महिला कल्याण विभाग कार्यालय में जमा कर दें.

ये भी पढ़ें- Bhumi Pednekar की फिल्म ‘Thank You For Coming’ का ट्रेलर लॉन्च, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘राजकुमारी की फेयरी टेल है सबसे हटके…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.